रिजवान अहमद
बाराबंकी : थाना मसौली में दो अलग,अलग स्थानों पर मारपीट की सूचना सामने आई है। मामूली बात को लेकर कहासुनी फिर चले जमकर लाठी डंडे ईंट पत्थर भारी हंगामे के बीच आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पीड़ितो ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
पहला मामला थाना मसौली इलाके के ग्राम पूरेभगई गांव का है। यंहा के निवासी लवकुश कुमार रावत पुत्र नौमी लाल ने बताया कि सोमवार को ग्राम चुरौलिया मे महेश शुक्ला के घर छत की ढलाई का काम करने गया था यंहा पर चुरौलिया गांव निवासी मुनीम पुत्र नत्था, लाल मोहम्द पुत्र नत्था सलमान पुत्र मुनीम,अलीजान पुत्र नत्था महेश शुक्ला के दरवाजे पर आकर बिना बात के लाठी डंडो से लैस होकर भद्दी गालियाँ देने लगे बताया कि जब पीड़ित महेश शुक्ला ने गाली देने से मना किया तो चार लोगों ने लाठी डंडो से हमला कर दिया। जिसमे दो लोग घायल हो गए।,दूसरी घटना कस्बा त्रिलोकपुर की है यंहा के हर्षित यादव ने बताया की विष्णु कश्यप अमन गुप्ता लल्लन, दीपराज से किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे,बीच बचाव के लिए पीड़ित गया तो दोनो आरोपियों ने मार मार कर घायल कर दिया जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए।
0 टिप्पणियाँ