Subscribe Us

नगर पालिका प्रांगण में किया जाएगा श्री साईं महोत्सव का आयोजन

  रहमान खान

 बाराबंकी। श्री शिरर्डी साईं बाबा सेवा संस्थान के तत्वाधान में आगामी 13 नवंबर को नगर पालिका में होने वाले श्री साईं महोत्सव की तैयारी के बारे में साई सेवक उमाशंकर श्रीवास्तव एवं राजेश अरोड़ा बाबू ने बताया पहली बार श्री साईं महोत्सव में 10 नवंबर गुरुवार को भिछा जोली कार्यक्रम रखा गया है जो शक्ति बाजार से होता हुआ शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरता हुआ नगरपालिका पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को नगर पालिका में प्रातः 8:00 सई सत्यव्रत पूजा शिरडी धाम के पुरोहित चंद्र शेखर कुलकर्णी द्वारा 108 या जवानों को करवाया जाएगा तथा बाबा की पालकी 1:00 अपराहन श्री नागेश्वर नाथ से उठकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई श्री साईं पालकी कार्यक्रम स्थल नगरपालिका पहुंचेगी शाम 6:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें ऋषिकेश उत्तराखंड से साईं महोत्सव में आई सुश्री अंजलि थापा के द्वारा भजन संध्या की जाएगी। भजन संध्या के साथी भंडारे का भी आयोजन किया गया है श्री साईं महोत्सव में पहली बार महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग भंडारे की व्यवस्था की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ