सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : दरियाबाद कस्बे मैं निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र परीक्षण व कंप्यूटर द्वारा चश्मे की जांच जिसमें कई गांव से आए हुए उन लोगों ने अपना अपना पर्चा बनवाकर अपनी आंखों की जांच कराई सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक नेत्र शिविर का कार्यक्रम चलता रहा जिसमें लगभग 120 परिचय बनाए गए जिसमें लगभग 60 लोगों का मोतियाबिंद का जांच के बाद ऑपरेशन होना है जो मरीज मेयो हॉस्पिटल सफेदाबाद जाएगा हॉस्पिटल की बस उसको लेकर जाएगी और दरियाबाद ला कर वापस छोड़ेगी इस मौके पर मौजूद बबलू खान भाजपा करीबी नेता ,सफीक समाजसेवी, डॉ बिलाल अहमद ,आनंद विक्रम, तनु सिंह ,अदनान खान, विनोद सिंह मेयो हॉस्पिटल, बंटी ,आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ