Subscribe Us

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा रेती में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद किया दान-पुण्य, पूजा-अर्चना कर की सुख-समृद्धि कामना

  मोहम्मद इमरान खान

 उन्नाव। कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन बुधवार को गंगाघाट समेत कई स्थानों पर हजारों की संख्या में लोग रेती में खिचड़ी पकाने के लिए परिवार के साथ पहुंचे। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। इसके बाद परिवार के साथ गंगा तट पर खिचड़ी पकाकर पिकनिक मनाई। गंगा तट आए लोगों ने परिवार के साथ मेले का आनंद लिया। जहां बच्चों ने झूलों का लुत्फ उठाया। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन गंगा की रेती में खिचड़ी पकाकर खाने व दान करने से सुख-समृद्धि होती है। गंगा नदी से लगे हुए घाटों बालूघाट, आन्नद घाट, गंगा विशुन घाट व अस्थाई घाटों पर बुधवार सुबह से ही लोगों ने खिचड़ी व बाटी-चोखा का आनन्द उठाया। पंडित विनोद पांडे ने बताया कि गंगा में कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन भी स्नान कर खिचड़ी खाने से व दान करने से लोगों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। बुधवार को दूसरे दिन गंगा स्नान के साथ ही मेला में खासी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे व जय हो गंगे महारानी की जयघोष के साथ गंगा में डुबकी लगाई। धार्मिक अनुष्ठान कराए। मेले में मिठाइयां, चाट पकौड़ी और घर के लिए सामान खरीदा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ