Subscribe Us

दो विषयों में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर रत्नेश ने बढ़ाया ज़िले का मान

  संवाददाता

 मिर्जापुर। चुनार तहसील क्षेत्र के पौनी गांव निवासी शिक्षक स्व. श्री हरी राम के पुत्र रत्नेश कुमार गुप्त ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से आयोजित यू.जी.सी. नेट की परीक्षा इतिहास विषय से उत्तीर्ण कर ज़िला मिरजापुर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है ! बहुमुखी प्रतिभा के धनी रत्नेश बचपन से ही दिव्यांग है, इसके बावजूद भी इन्होंने एम.एड्., एम.एस.डब्लू. सहित कुल चार विषयों में मास्टर डिग्री हासिल की है। ये वर्तमान समय में विमल विभूति कॉलेज ऑफ एजुकेशन भागलपुर  बिहार में एम.एड्. डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इसके पहले भी इन्होंने 2020 में शिक्षाशास्त्र विषय से नेट परीक्षा पास की है। रत्नेश कुमार के पढ़ाए हुए दर्जनों विद्यार्थी विभिन्न सरकारी सेवाओं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं!अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार,दोस्तों व कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ. ब्रजेश झा व तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर व मुंगेर विश्वविद्यालय से संबद्ध स्ववित्त पोषित बी.एड्. कालेज संघ के अध्यक्ष सबौर निवासी श्री अमर शाह जी को दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ