रिज़वान अहमद
बाराबंकी : शासन प्रशासन के आदेश के बाद भी पत्रकारो को मिल रही हैं देख लेने की धमकी जहां पर केंद्र और प्रदेश सरकार पत्रकारों की सम्मान की बात करती है वहीं पर सच उजागर करने पर एक पत्रकार को ग्राम प्रधान द्वारा धमकी दी गई जाती है प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार विशाल गुप्ता ने ग्राम करपिया में बने गौ आश्रम की खबर कवरेज की थी गौ आश्रम में कवरेज के दौरान पत्रकार के कैमरे ने तमाम खामियों को कैद करने के बाद खबर को प्रमुखता से चला दिया। खबर देखकर ग्राम प्रधान विनोद कुमार वर्मा ने फोन के द्वारा पत्रकार के साथ गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी। जिसे पत्रकार ने रिकॉर्ड कर लिया।आखिर देखने वाली बात यह है की प्रदेश सरकार के सख्त आदेश के बाद भी कोई असर देखने को नही मिल रहा है, प्रघान के हौसले इतने बुलंद हैं शासन और प्रशासन पर भी आदेश की धज्जियां उड़ा रहा है,गांव के क्षेत्रवासी भी प्रधान से फरियाद करने में डरते हैं वह अपनी ऊंची पहुंच बताता है,गौ आश्रम में आया हुआ शासन प्रशासन के पैसे का हिसाब किताब नहीं है, खबर चलने के बाद प्रधान का गुस्सा सातवें आसमान पर था उसने मोबाइल करते पत्रकार को डराया और धमकाया देख लेने की धमकी भी दी इसकी सूचना विशाल गुप्ता ने पत्रकार साथियों को दिया जिससे पत्रकारो मैं काफी रोष है। किसी भी पत्रकार को सच दिखाने के एवज में इस तरह की धमकी दिए जाने की पत्रकारों ने घोर निंदा की है।इस बाबत विशाल गुप्ता ने थाना मसौली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान विनोद कुमार वर्मा के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
पत्रकारों का कहना है कि प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और जेल भेजा जाए अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो बहुत जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर गिफ्तारी करने की मांग करेंगे।
0 टिप्पणियाँ