Subscribe Us

बाराबंकी : डीसीएम व पिकअप में जोरदार टक्कर,दोनों वाहनों के चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल जिला अस्पताल में भर्ती

  रिज़वान अहमद

 बाराबंकी : मसौली थाना से चंद कदमो की दूरी पर डीसीएम एव पिकप की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर से दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहनों को पुलिस ने जेसीबी से हटवा कर हाईवे को साफ कराया दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हालात नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

कैटर्स का सामान लादकर लखनऊ की ओर जा रही डीसीएम नम्बर यूपी 41 टी 3205 की टिम्बर के समान से लदी पिकप नम्बर यूपी 32 एन एन 6398 की आमने सामने उस समय जोरदार टक्कर हो गयी थाने से चंद कदमो की दूरी पर तेज धमाके की आवाज सुनकर दौड़े पुलिस कर्मियों ने आनन फानन में दोनों वाहनों में फंसे घायलों को निकाल कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया बीच हाइवे पर हुई दुर्घटना से दोनों वाहन एव हाइवे पर कैटर्स एव टिम्बर का सामान पूरी तरह से बिखर गया जिससे काफी देर तक हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया पुलिस कर्मियों ने जेसीबी से सामान एव वाहनो की हटवाकर हाईवे को साफ कराया। दुर्घटना में डीसीएम चालक सलमान व खलासी इरफान पुत्र मुबारक,आरिफ,शरीफ पुत्रगण काबुल,इस्लाम,मोनू पुत्र तुलसीराम,सूरज निवासी नवातला थाना हल्दी जनपद बहराईच व पिकप चालक भोंदू निवासी मरौचा गम्भीर रूप से घायल हो गये जिनकी हालात गम्भीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ