Subscribe Us

डेंगू चिकनगुनिया जैसी संचारी रोगों की रोकथाम हेतु ज्ञापन

  रहमान खान

 बाराबंकी के ए आई एम आई एम पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव उर्फ विकास श्रीवास्तव ने जिला अधिकारी कार्यालय जाकर डेंगू चिकन गुनिया जैसे संचारी रोगों की रोकथाम हेतु दिया ज्ञापन  उन्होंने बताया कि डेंगू चिकनगुनिया आदि संचारी रोगों ने जानलेवा रूप धारण कर लिया है शहरी क्षेत्र एवं विधानसभाओं जैसे राम नगर के विभिन्न कस्बों एवं ग्रामों रामपुर सआदतगंज अनूपगंज विकासखंड दरियाबाद कस्बा इचौली अ लियाबाद नगर पंचायत दरियाबाद विकासखंड कुर्सी फतेहपुर बेलहरा विकासखंड ज़ैदपुर कस्बा सिद्धौर सतरिख आदि मैं फॉगिंग और एंटी लारवा का छिड़काव समुचित ढंग से नहीं किया जा रहा है जिससे जनमानस को स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस मौके पर महासचिव सेंट्रल यू0पी0 खतीब अल्वी,पूर्व जिला मुख्य सचिव अली अहमदजिला सचिव जाबिर इदरीसी,जिला संयुक्त सचिव अजहरुद्दीन इदरीसी,सचिव सेंट्रल यू0पी0आबिद,हुसैन,जमालुद्दीन,मोहम्मद हनीफ,कलामुद्दीन आदि लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ