असदुल्लाह सिद्दीकी
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। जनपद के मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा आज तहसील डुमरियागंज के गौराघाट पर निमार्णाधीन सेतु का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय राकेश कुमार, सहायक अभियन्ता, सेतु निगम एवं अवर अभियंता, ठेकदार सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। यह सेतु बनगाई ग्राम के पास गौराघाट पर निर्मित है जो तहसील-बांसी के पचमोहनी सम्पर्क मार्ग को जोडता है। सेतु का निर्माण कार्य पूर्ण है, पचमोहनी मार्ग की तरफ एप्रोच का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। औराताल की तरफ एप्रोच का कार्य कराया जा रहा है। सहायक अभियन्ता द्वारा बताया गया कि औराताल-बनगाई पी0एम0जी0एस0वाई0 मार्ग को जोडने के लिए एप्रोच पर मिट्टी पटाई कार्य कराया जा है। सहायक अभियन्ता, सेतु निगम को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय तक कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ