उन्नाव संवाददाता
उन्नाव। सोमवार को अपने निर्धारित समय पर निकलने वाले जुलूसे गौसिया को लेकर रविवार को मौलाना की मौजूदगी में मीटिंग रखी गई। जिसमें 7 नवम्बर को निकालने वाले जुलूस को लेकर उन्नाव शहर काज़ी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी अपने परंपरागत तरीके से 7 नवंबर दिन सोमवार को शाम 6 बजे जामा मस्जिद से निकल कर छिपियाना चौराहा, कसाई चौराहा, कहारो का अड्डा, कंजी, तकी नगर, भरत मिलाप, भूरी देवी, चटाई मोहल्ला, ग़ांधी चबूतरा, स्व० अनवार अहमद (पूर्व सांसद) के मकान के पास से होते हुए तालिब सरायं, मक़बरा मैदान से रात 11 बजे खत्म होगा। इस जुलूस में 2 से 3 हज़ार व्यक्त के साथ 20 से 25 झंडों के साथ 8 से 9 लोडर में साउंड साथ रहेंगे। जिसमे उन्नाव शहर क़ाज़ी निसार अहमद मिस्बाही ने मौलानाओं के साथ मीटिंग कर जुलूस शांतिपूर्वक कराने के लिए प्रशासन को सूचना पत्र दिया है।
0 टिप्पणियाँ