Subscribe Us

खेल प्रतियोगिता में स्कूली छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

  सगीर अमान उल्लाह

 बाराबंकी। हैदरगढ़ सेंट जेवियर्स स्कूल में कई दिन से चल रही प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त कर बच्चों में खुशी एवं उत्साह देखने को मिला। आपको बताते चलें कि 200 मीटर दौड़ के प्रतिभागी युवराज सिंह प्रथम स्थान आयुष प्रताप द्वितीय स्थान मयंक शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ब्लू हाउस द्वितीय स्थान रेड हाउस तृतीय स्थान ग्रीन हाउस के रूप में दिया गया। स्लो साइकिल प्रतियोगिता के प्रतिभागी प्रथम स्थान पर देव मिश्रा कक्षा 11 द्वितीय स्थान हुजैफा खान कक्षा 9 तृतीय स्थान अर्पित यादव कक्षा 9 को प्राप्त हुआ। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के प्रतिभागी हुसना बानो कक्षा 4 प्रथम स्थान अंशिका कक्षा 7 द्वितीय स्थान मिस्टी कक्षा पांच की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में तीन पैर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंचल कक्षा 11 तृतीय स्थान आरती कक्षा 11 व तृतीय स्थान अंशिका कक्षा 8 को प्राप्त हुआ। 

  उपरोक्त प्रतियोगिताओं से बच्चों में शारीरिक व मानसिक रूप से हष्ट पुष्ट रहने का संचालन होता है व स्वस्थ रहते हैं एवं बच्चों में प्रतियोगिताओं को लेकर एक अलग ही उत्साह समाया रहता है जो सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है विद्यालय के  शिक्षकों के गाइडलाइन के अनुसार खेल प्रतियोगिताओं का संचालन कराया गया। प्रतियोगिता के अलावा अन्य छात्रों में भी एक नई ऊर्जा एवं उत्साह देखने को मिला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ