Subscribe Us

बाराबंकी : असंतुलित कार डिवाइडर से टकराई,चार लोग हुए घायल

  रिजवान अहमद

 बाराबंकी। बाराबंकी गोंडा रोड पर मसौली चौराहे के निकट तेज रफ्तार में लखनऊ की ओर जा रही कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई है। जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए है। पुलिस ने सीएचसी बड़ागांव भेजा है।जनपद बहराइच की छोटी तकिया निवासी ताहिरा बानो पत्नी मोहम्मद असलम 45 वर्षीय की दवा लेने के लिए पुत्र इमरान 25 वर्षीय, पुत्री सानिया 16 वर्षीय, दोस्त मोनू पुत्र रसीद 26 वर्षीय के साथ कार से लखनऊ जा रहे थे कि बाराबंकी रामनगर हाईवे पर मसौली चौराहा पर पहुंचे थे कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी कि अचानक कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई और देखते देखते कई पलथा खा कर पलट गई जिसमें सवार लोग घायल हो गए।कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। मसौली पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से  कार की सीधी कराकर घायलों को निकाल कर सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ