ख्वाजा खान
सोनभद्र अनपरा। जनपद में चोरी पर प्रभावी अंंकुश लगाने एवं उसमें संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अनपरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-143/2022 धारा 380, 411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अनिल कुमार चौहान पुत्र किशुन चौहान निवासी देईथान गंगुआबारी, थाना घोसी, जनपद मऊ हाल-पता हिन्डालको कालोनी, रेनुकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र के कब्जे से चोरी की 01लैपटाप बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
0 टिप्पणियाँ