सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील हैदरगढ़ सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त हुए प्रकरणों को जिलाधिकारी ने सुनवाई करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बन्धित प्रकरणों की गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त प्रकरणों को अधिक समय तक न रोका जाये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारी का दायित्व है कि प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण में पारदर्शिता अपनायी जाये। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के निस्तारण में कोताही न बरतने के लिये अधिकारियों को आगाह किया और कहा कि लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 224 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मौके पर 20 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व विभाग से सम्बन्धित 127 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 26 प्रार्थना पत्र, पूर्ति निरीक्षक विभाग से सम्बन्धित 06 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से सम्बन्धित 09 प्रार्थना पत्र, अन्य विभागों से सम्बन्धित 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मुआयना करने के पश्चात गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु कडे़ निर्देश दिये। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, चकरोड, जल भराव, अवैध कब्जा, नाली, खरंजा, विद्युत आदि से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे कि उन शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी हैदरगढ़, तहसीलदार हैदरगढ़,जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, क्षेत्राधिकारी पुलिस, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ