Subscribe Us

बाराबंकी : पैगंबर हजरत मोहम्मद की शान में जलसे आयोजन

  नदीम कुरैशी

 बाराबंकी। मुसलमानों के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम की शान में  कस्बा आलापुर में जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में खिताब करने के लिए कई मुफ्ती वा कारी साहब आए और उन्होंने अपने अपने बयानात में हुजूर अकरम सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की शान और शौकत बयान की तथा कहा कि सही दीन क्या है इसको जानना सीखना समझना हर एक मुस्लिम मर्द औरत के लिए उतना ही जरूरी है जितना कि दो  वक्त का खाना। इसी बयानात के साथ मौलाना मुफ्ती अहमद रजा मजहरी चंदौली ने दिन की रोशनी लोगों तक पहुंचाने का काम किया। नारा ए तकबीर नारे ऐ रिसालत की सदाओं में मजमा सराबोर हो गया।

  कस्बा आलापुर के ही सभासद प्रत्याशी ऐनूद्दीन ने उलमा इकराम को फूलों की माला पहना कर जोरदार इस्तकबाल किया। जलसे में मौलाना मुफ्ती अहमद रजा मजहरी चंदौली, कारी साजिद रजा बक्सावां, कारी अहमद रजा सतरिख, गुलाम नबी स्माइली ने इस्तकबाल के बाद नाते पाक को अपने अन्दाज पढ़ कर जलसे के मजमे को ओर खुशनुमा कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ