Subscribe Us

खाद वितरण के समय बेकाबू हुए सैकड़ों किसान,पुलिस ने संभाला मोर्चा

  सगीर अमान उल्लाह

 बाराबंकी। तहसील रामनगर के कस्बा त्रिलोकपुर में साधन सहकारी समिति में खाद की वितरण के समय बेकाबू सैकड़ों किसानो को सम्भाल पाना कर्मचारी एवं पुलिस के लिए बनी चुनौती बन गया। साधन सहकारी समिति त्रिलोकपुर पास रहने वाले भारत रावत ने खाद न मिलने से ड्रामा चालू कर दिया। पास में लगी नीम के पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या कर लेने की धमकी देने लगे सूचना मिलते ही मसौली पुलिस टीम ने नीम के पेड़ पर चढ़े भारत रावत को समझा-बुझाकर नीचे उतार लिया और अपने साथ थाने ले गए।बीजों की बुवाई के लिए समय से खाद न मिलने से किसानों में बड़ी मुसीबत साधन सहकारी समिति से किसानों को खाद नही मिलने से  समिति और किसान आपस में ही भीड गये कई किसानों से झड़प भी हुई। वही इस संबंध समित संचालक राम हरख ने बताया कि बीते मंगलवार को खाद आई थी गोदाम में है खाद नियम अनुसार वितरण की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ