Subscribe Us

बाराबंकी : परियोजना निदेशक मनीष कुमार ने लिया आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य का जायजा,कर्मचारियों को दिए काम में तेजी लाने के निर्देश

  • नगर पालिका में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए  ₹50, ले रहे है कर्मचारी। 
  • हफ़्तों हो जाने के बाद भी नहीं मिल रहा है आयुष्मान कार्ड। 
  • जनता हो रही बेहद परेशान।
  • आयुष्मान का सेंटर पर रहता है दलालों का दबदबा 
  •  योगी सरकार का नही हैं किसी को ख़ौफ

 सगीर अमान उल्लाह

 बाराबंकी। परियोजना निदेशक मनीष कुमार सिंह ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत नियामतपुर में बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड का जायजा लिया। उन्होंने कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिये।

परियोजना निदेशक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि अंत्योदय राशन कार्ड धारी सभी परिवारों के सभी सदस्यों का पृथक-पृथक आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है, जो भी परिवार अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाये हैं, ऐसे सभी परिवारों का आयुष्मान कार्ड प्राथिमकता के तौर पर बनाया जाय तथा परिवार के छूटे हुए सदस्यों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाए, इसके लिए अभियान चलाने के निर्देश भी दिये गये।उन्होंने आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने व बनाने के लिए राशन कार्ड,आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर लेकर आना आवश्यक है। परिवार के समस्त सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। आयुष्मान कार्ड बनाने से छूटे हुए परिवार अपने परिवार के सदस्यों के साथ नजदीकी शिविर स्थल में निर्धारित तिथि को पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं, आयुष्मान कार्ड का पंजीयन नि:शुल्क किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा, एडीओ पंचायत जानकीराम , ग्राम प्रधान नियामतपुर सर्वेश कुमार सहित आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ