मोहम्मद इमरान खान
उन्नाव। 7 नवंबर की शाम बाद नमाजे मगरिब शहर की जामा मस्जिद से शेख सैय्यद अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्लाह अलैह के यौम-ए-विलादत के मुबारक मौके पर शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही व ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद फ़ैज़ हसन सफवी के नेतृत्व में बड़ी धूमधाम के साथ जुलूस ए गौसिया निकाला गया इस मौके पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई राष्ट्रीय एकता कमेटी की जानिब से जुलूस की अगुवाई कर रहे मौलानाओं को गुलपोशी कर फूलों की वर्षा की गई व लंगर का वितरण किया गया व जूलूस के साथ चल रही अन्नजुमनो मे से बेहतर साउंड सर्विस के लिए अक्सा मस्जिद कासिफ अली सराय व बालाजी डी,जे नौरंगाबाद उन्नाव को पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर मौलाना सैयद फ़ैज़ हसन सफवी ने कहा कि शेख सैयद अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्ला अलेह हमेशा आपस में भाईचारा और मोहब्बत करने की दावत देते थे और लोगों को नेक काम करने के लिए हिदायत दिया करते थे आज उनकी विलादत का दिन है इसलिए हम सबको उनके बताए हुए रास्तों को अपनाने की जरूरत है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवम अवस्थी, मोहम्मद अहमद, धर्मेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट, मोहम्मद इमरान खान मानू,मो,जाबिर, जावेद कमाल,इकराम मोहम्मद फरीदी,नफीस अहमद,जहीर अब्बास,शबाब हुसैन,जावेद अहमद, मिस्बा अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ