सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। टिकैतनगर आदर्श नगर पंचायत में चल रहे संचारी रोग अभियान का सच जानने निकली एसडीएम सिरौलीगौसपुर ने बजबजाती हुई नालियों को देखकर कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को जमकर लताड़ा। मौके पर नालियां चोक मिलने के साथ ही ड्यूटी से गायब सफाई कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही चार कर्मचारियों के विरुद्ध ईओ को पत्र लिख सभी से स्पस्टीकरण मांगा है।एस डी एम, सिरौलीगौसपुर प्रिया सिंह ने सुबह ही सुबह अचानक कस्बा टिकैतनगर में औचक निरीक्षण किया,संचारी रोग अभियान की जमीनी हकीकत जानने पहुँची। सुबह करीब छ बजे सबसे पहले एस डी एम प्रिया सिंह नगर पंचायत कार्यालय पहुँची।उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे पर ताला लटका हुआ है और अंदर बने सामुदायिक शौचालय में भी ताला लटका हुआ था आसपास की महिलाओं ने एस डी एम से इसकी शिकायत कि ताला बंद होने के कारण उन्हें शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है एसडीएम ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को फोन कर तत्काल कार्यालय बुलाया, लेकिन आधा घंटे तक कोई कर्मचारी मौके तक नही पहुँचा सामुदायिक शौचालय गेट पर ताला बंद होने पर एस डी एम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसपर उन्होंने आउटसोर्सिंग लिपिक राजकुमार पांडेय को लताड़ाते हुए जमकर फटकारा। इसके बाद एसडीएम पैदल चलते हुए नाला नालियों की सफाई की हकीकत देखेने लगी। मुख्य चौराहे के पास अधिकांश नालियां चोक हो रखी थी साथ ही नालिया कूड़े से पटी पड़ी थी। इस पर उन्होंने नगर पंचायत के कर्मचारियों से जवाब मांगा तो सभी कर्मचारी बगली झांकने लगे। मुख्य चौराहे के पास एक होटल वाले ने प्रयोग किए हुए कुल्हड़, चाय के गिलास, सहित कूड़े को मुख्य सड़क पर ही फेंका हुआ था।एसडीएम ने फटकार लगाई इतने पर आसपास के अन्य दुकानदार भी स्वयं कुल्लड़ व झूठे गिलास उठा उठाकर इकट्ठा करने लगे। एसडीएम ने सभी दुकानों से कहा आप लोग अपने होटल के पास कूड़ेदान रखे,औचक निरीक्षण के दौरान चार सफाई कर्मी अनुपस्थित मिले,जिस पर उन्होंने सभी से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही सफाई नायक केे सा अन्य कर्मचारियों का एक एक दिन का वेतन भी काटा हैं।
0 टिप्पणियाँ