Subscribe Us

ग्राम प्रधान व अधिकारियों की लापरवाही दे रही डेंगू मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों को दावत

    रिजवान अहमद  

   बाराबंकी। ब्लॉक मसौली के ग्राम पंचायत नैनामऊ से खबर मिल रही हैं कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम प्रधान नईम कुरैशी व संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से स्वच्छ पेयजल और शौचालय की व्यवस्था पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त नजर आ रही है।   विद्यालय के प्रधानाध्यापक का कहना है कि विद्यालय की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है इस संबंध में हमने संबंधित अधिकारियों को भी सूचना दी है कि हमारे विद्यालय की बाउंड्री  वॉल गिर गई है जिसके कारण विद्यालय में बाहर से लोग आकर विद्यालय में बने शौचालय को सार्वजनिक शौचालय का रूप दे चुके हैं। प्रधानाध्यापक का कहना है कि प्रधान चाहते तो इस टूटी हुई बाउंड्री वॉल को अपने बजट से ही मरम्मत करा सकते है वहीं वर्तमान ग्राम प्रधान नईम कुरैशी से द्वारा बात की गई तो उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी अपनी जिम्मेदारी है की शौचालय के दरवाजे में ताला लगाएं यह खुद क्यों नहीं डालते टूटी हुई बाउंड्री वॉल पर एक सवाल पूछे जाने पर प्रधान ने कहा हमने इसका बजट बना करके भेज दिया है पैसा आते ही इसकी मरम्मत करा दिया जाएगा वही बाराबंकी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे से भी बात की गई तो उन्होंने कहा कि जानकारी मिल रही है और इस कार्य को कायाकल्प के अंतर्गत जल्दी ही कराया जाएगा अब देखने वाली बात यह है कि आखिर इस  तरह की अव्यवस्था को नैनामऊ के विद्यालय के अध्यापक और बच्चे कब तक इस दंश को झेलते रहेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार जहां साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है वहीं कुछ जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से पीछा छुड़ा रहे हैं और एक दूसरे को आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं जब की जनपद में डेंगू मलेरिया जैसी भयावह स्थिति बढ़ती नजर आ रही है। अब देखना यह हैं कि जिला प्रशासन क्या कानूनी कार्रवाई करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ