इरशाद खान
बाराबंकी : पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा महिला थाना व साइबर सेल कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय,आगन्तुक कक्ष,महिला हेल्प डेस्क,कंप्यूटर-कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया पुलिस कर्मियों को जनता के साथ शालीन व्यवहार व उनकी समस्याओं का समुचित निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया गया। थाना परिसर को स्वच्छ रखने, कार्यालय अभिलेखों के बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। साइबर सेल कार्यालय में साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण की स्थिति के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा जनपद में थाना स्तर पर चौपाल आदि लगाकर साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक, साइबर सेल प्रभारी/प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ