मो रईस
बाराबंकी। सिरौली गौसपुर के अंतर्गत कस्बा सैदनपुर में खेत की जुताई करते समय रोटावेटर में फंसकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई ।सैदनपुर निवासी रामनरेश रावत का पुत्र मोनू रावत ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। जुताई करते समय मोबाइल उठाते समय रोटावेटर में युवक फंस गया।जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।परिजनों में कोहराम मच गया।
0 टिप्पणियाँ