रिजवान अहमद
बाराबंकी : वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर अपने ग्राहकों के लिए हर वर्ष साल में दो बार लकी ड्रा का आयोजन करता है रमजान व दीपावली में इस बार ग्राहकों के लिए लकी ड्रा स्कीम चलाई गई थी। जिसमें इंडिया लेवल पर लकी ड्रा किया जाता हैं लगातार दूसरी बार जैदपुर कस्बे में स्थित अर्सलान बिज़नेस कॉम अल हिन्द टूर्स एंड ट्रेवल्स ऑफिस के कस्टमर को लकी ड्रा में महिला को गोल्ड कोइन मिला है। जिसको कंपनी के अधिकारियों द्वारा ज़ैदपुर ऑफिस पहुंचकर अपने हाथों से गोल्ड कोइन महिला को देकर सम्मानित किया। वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर विदेश में काम करने वाले लोगों के लिए अपने देश में पैसे भेजने का सबसे तेज वह आसान सुविधाजनक माध्यम है कस्बे के मोहल्ला अली अकबर कटरा निवासी नीतू देवी पति सुरेश कुमार महिला को गोल्ड कॉइन 2 ग्राम 24 क्रेट सोने का सिक्का दिया गया। वेस्टर्न यूनियन की अधीन सुप्रीम सिक्योरिटी सर्विसेज लिमिटेड के रीजनल मैनेजर हरीश शाह,एरिया मैनेजर अशीष बाजपाई ने लकी ड्रा के माध्यम से कस्टमर को दिया। लकी ड्रा पाने के बाद कस्टमर काफी खुश हुई। अवसर पर ऑफिस के प्रबंधक इस्लामुद्दीन,कैशियर अबसार शाह,मोहम्मद अहमद,डॉक्टर शमीम,शहाबुद्दीन,शुऐब आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ