रिजवान अहमद
बाराबंकी। सफदरगंज से बदोसराय जाने वाली पक्की सड़क दोनों ओर धंस गई हैं कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। विभागीय अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी विभाग अंजान बना हुआ है। आप को बताते चलें लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग से गोण्डा बहराईच बाया नेपाल देश को जोड़ने वाले इस मार्ग पर छोटे बड़े वाहनों का आवागमन हमेशा बना रहता है एक वर्ष पूर्व बनी इस सड़क में बरती गई अनियमिता लोगो के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं। सफदरगंज चौराहा एव सफदरगंज कस्बे के बीच स्थित एक पुलिया के निकट दोनों ओर सड़क के धंस जाने से वाहन चालको को बड़ी दिक्कते होती है जरा सी असावधानी दुर्घटना का कारण बन सकती है। सबसे बड़ी समस्या उस समय आ जाती है जब दोनों ओर से बड़े वाहन आ जाते है तो बाइक सवार जान को जोखिम में डाल कर उसी गड्ढे में से बाइक को पार करते है। अब तक कई बाइक सवार गड्ढा पार करते समय चोटहिल हो चुके है। क्षेत्रीय जनता ने विभाग से सड़क सही कराने की मांग की है।
ठीक ऐसा ही मामला जनपद बाराबंकी के थाना मसौली क्षेत्र कस्बा बांसा बड़ागांव मार्ग पर है गड्ढे इतने बड़े बड़े हैं आए दिन मोटरसाइकिल वाले गिरकर उसमें चोटिल हो रहे हैं ना तो पीडब्ल्यूडी ध्यान दे रहा है और ना ही ग्राम प्रधान की तरफ से कोई कार्यवाही हुई ठीक पंचायत भवन के सामने का है जलभराव के कारण गड्ढे बन जाते हैं जल निकासी समस्या का निदान अगर होता तो यह गड्ढे नहीं होते जब कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उत्तर प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होनी चाहिए अब देखते हैं पीडब्ल्यूडी कर्मचारी इन गड्ढों को कब ध्यान में लाते हैं।
0 टिप्पणियाँ