Subscribe Us

बाराबंकी : जस्टिस ला कालेज में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन

  रहमान खान

 बाराबंकी। विकास खंड बंकी के अंतर्गत जस्टिस ला कालेज मंझलेपुर में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में जिले के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत उपस्थित रहें । कार्यक्रम में त्रिवर्षीय विधि पाठ्यक्रम के 107 छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का सपना है कि हमारे यहाँ का युवा समग्र रूप से सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे, और कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। आप लोगों को जो स्मार्टफोन वितरित किये जा रहे है उसका उपयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें।

    इस अवसर बृजेश दीक्षित, जिला कार्यवाह सुधीर , सरेन्द्र सिंह, कौशल किशोर त्रिपाठी, दिलीप गुप्ता, डॉ कुलदीप नारायण शुक्ला, अविनाश मिश्रा, अमित शुक्ला, विनय शुक्ला, चंद्रशेखर, राहुल दास, अन्तरिक्ष रावत, शिवकुमार शर्मा सहित छात्रा छात्राएं व अभिभावक गण उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ