Subscribe Us

डेंगू मलेरिया के बढ़ते प्रकोप की रोकथम हेतु कांग्रेस ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया ज्ञापन

  रहमान खान

 बाराबंकी। प्रदेश में बढ़ते हुए डेंगू प्रकोप को लेकर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पुनिया ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप को रोकने के लिए जो थोड़ा बहुत प्रयास किया जा रहा है वह केवल नगरीय क्षेत्र में दिखाई देता है। ग्रामीण क्षेत्रों का हाल बत से बदतर है। सफाई कर्मी मनमाने ढंग से अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। जिसके नतीजे में सफाई के नाम पर मुख्य मार्गों पर झाड़ू मार कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाते हैं।मच्छरों की भरमार होने के बाद भी कभी कभार तथा कुछ हिस्से में फागिंग करके सौ प्रतिशत की रिपोर्ट दे दी जाती है नालियां कूड़े से पटी रहने के कारण कीड़ों से बजबजाती देखी जा सकती हैं। ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद मोहसिन, राजेंद्र वर्मा फोटो वाला, चौधरी सना शेख, इरफान कुरैशी,इजहार एडवोकेट तथा वीरेन्द्र यादव एडवोकेट सहित अन्य कांगेसजन शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ