रिज़वान अहमद
बाराबंकी। बुधवार की सुबह लखनऊ अयोध्या हाईवे पर दादरा चौराहे के निकट हुए हादसे में इनोवा कार में सवार 52 वर्षीय महिला की मौत हो गयी तथा कार चालक सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लाइफलाइन अस्पताल अयोध्या के निकट रहने वाली 52 वर्षीय नीलम पांडेय पत्नी रामकृष्ण पांडेय अपनी 22 वर्षीय पुत्री मीमांसा 19 वर्षीय पुत्र आदित्य पांडेय के साथ इनोवा कार नम्बर यूपी 42 ए एन 2273 से लखनऊ जा रहे थे इनोवा कार चालक दीपक पुत्र राजाराम सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दादरा चौराहे जैसे ही पार किया तभी कार के आगे चल रहे अज्ञात ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दी जिससे इनोवा कार ट्रक से टकराकर असुंतलित होकर पलट गयी जिसमे कार चालक सहित सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें 52 वर्षीय नीलम पांडेय की मौत हो गयी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ