Subscribe Us

बाराबंकी : सफदरगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग

  रिज़वान अहमद

 बाराबंकी। अयोध्यानगरी को जाने वाले रेलमार्ग पर स्थित सफदरगंज रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के दौरान बंद हुए ट्रेनों के ठहराव का पुनः संचालन शुरू न होने से पंचकोसी परिक्रमा में जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले कि कोरोना काल से पूर्व लखनऊ से अयोध्या की ओर गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का यहां ठहराव होता था जिससे लोगो को आवागमन में बड़ी राहत मिलती थी, लेकिन कोरोना काल के दौरान ट्रेनों के ठहराव को बंद कर दिया गया है। कोरोना लहर के बाद ट्रेनों का संचालन तो शुरू हो गया परन्तु सफदरगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नही शुरू हो सका। वर्तमान समय विश्व प्रसिद्ध अयोध्या में रामनगरी में पंचकोसी मेला शुरू हो गया है। जिसमे जनपद से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सफदरगंज रेलवे स्टेशन सबसे उपयुक्त स्थान है परन्तु ट्रेनों का ठहराव न होने से परेशान है।

   ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान समय मे मात्र एक पैसेंजर, सियालदह एव देहरा एक्सप्रेस का ठहराव होता है जब कि कोरोना काल से पूर्व एक दर्जन ट्रेनों का ठहराव होता था। क्षेत्रीय जनता ने रेलवे विभाग से बंद ट्रेनों का पुनः संचालन शुरू कराने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ