सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। प्रदेश में डेंगू बुखार मलेरिया,को लेकर प्रदेश के नगर विकास ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा नगर पालिका नवाबगंज के अन्तर्गत सत्य प्रेमी नगर,कैलाश आश्रम वार्ड तथा फैजुल्लागंज में साफ सफाई व्यवस्था,फागिंग, एण्टीलार्वा का छिड़काव, जलभराव एवं सड़कों की स्थिति तथा डेंगू,मलेरिया,चिकन गुनिया आदि मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार का स्थलीय निरीक्षण किया। मजे की बात यह है कि जिस रास्ते से मंत्री जी को निकलना था उसी रास्ते पर साफ-सफाई चकाचौंध नजर आ रही थी,उघर कुछ सभासद नगर पालिका परिषद हाल में ऊर्जा मंत्री का इंतजार कर रहे थे नगर व वार्डो की साफ-सफाई की समस्याओं को लेकर मंत्री जी को ज्ञापन देना चाहते थे,मगर किसी वजह से ऊर्जा मंत्री नगरपालिका नहीं पहुंच सके,मंत्री ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समस्त वार्डो में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था बनी रहे।बताते चले कि फैजुल्लागंज में खाली पड़े मैदान में कूड़ा अत्यधिक इकट्ठा होने से अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि शादी विवाह के दौरान निकलने वाले कूड़े को खाली पड़े मैदान में पाये जाने पर सम्बन्धित को नोटिस देते हुए उचित कार्यवाही करें। फैजुल्लागंज वार्ड का निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों से वार्ता भी की। उन्होंने उपस्थित लोगों को डेंगू से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी देते हुए जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने आस-पास में साफ-सफाई जरूर बनाये रखे,जिससे बीमारी से बचा जा सके।उन्होंने कहा कि खुली पड़ी नालियां ढक्कन से ढकी होना अवश्य है इस दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह उपस्थित रहे। नगर विकास ऊर्जा मंत्री ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समस्त वार्डो में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था बनी रहे।
0 टिप्पणियाँ