मोहम्मद इमरान खान
उन्नाव। डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वासी विश्विद्यालय लखनऊ में आयोजित दीक्षांत समारोह में कंप्यूटर साइंस सूचना प्रौद्योगिकी संख्याएं वर्ग में जिले के होनहार जय ने दो स्वर्ण पदक हासिल कर अपने परिवार व उन्नाव जनपद का का नाम रोशन किया। गौरतलब यह है कि शहर के सिविल लाइन के रहने वाले जय श्रीवास्तव डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वासी विश्विद्यालय से कंप्यूटर साइंस सूचना प्रौद्योगिकी संख्याएं वर्ग में विशेष योगिता हासिल की है। जय के पिता शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव पेशे से अधिवक्ता है । जबकि उनकी माता शशिप्रभा श्रीवास्तव बेसिक शिक्षा विभाग में समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक के पद पर कार्यरत है । जय का सपना है की वह आई टी क्षेत्र में बड़े अधिकारी बनने का है । जय ने गत वर्ष दिवस लखनऊ में आयोजित दीक्षांत समारोह में इस क्षेत्र में विशेष योगिता हासिल करने पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन ने मुख्यमंत्री पदक तथा कुलपित पदक देकर सम्मानित किया है । बेटे की इस विशेष सफलता पर उनके माता पिता ही नहीं पूरा उन्नाव जनपद गर्व महसूस हो रहा है और उसके साथी वा अन्य परिचितो को इसके घर पर बधाई देने वालो की भीड़ लगी है । वही जय की मां शशिप्रभा उसके गले में दो दो स्वर्ण पदक देख के गद गद हो रही थी।
0 टिप्पणियाँ