Subscribe Us

गेहूं के बीज की भारी कमी और खाद की कालाबाजारी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

   असदुल्लाह सिद्दीकी

  डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। डीएपी खाद एवं गेहूं के बीज की भारी कमी और खाद की कालाबाजारी के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में आज़ विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार डुमरियागंज को सौंपा।कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लाक परिसर से सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तहसील पहुंचे और वहां पहुंच कर सभा की उसके उपरांत तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि गेहूं की बुआई का समय चल रहा है लेकिन किसानों को साधन सहकारी समितियों एवं सरकारी विक्रय केन्द्रों पर डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। अधिकांश साधन सहकारी समितियों एवं सरकारी खाद विक्रय केन्द्रों पर ताले लटक रहे हैं जिससे किसान मजबूरन प्राइवेट दुकानदारों से दोगुनी कीमत पर खाद खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। काजी सुहेल अहमद ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन के भीतर जनपद में पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद एवं गेहूं का बीज उपलब्ध नहीं कराया गया तो कांग्रेस पार्टी के लोग सड़कों पर उतर कर आर पार का संघर्ष छेड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गुप्ता एवं अखलाक अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है आज़ किसानों को गेहूं की बुआई के लिए खाद एवं बीज की जरूरत है लेकिन किसानों को सरकारी केन्द्रों पर डीएपी खाद एवं बीज नहीं मिल पा रहा है जो सरकार किसानों को खाद और बीज न दे पाए ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।सभा का संचालन डुमरियागंज ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चौबे ने किया।इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष रियाज मनिहार, आसिफ़ रिज्वी, राधेश्याम सोनी,राम बहादुर शर्मा,अकबर अली,वलीउल्लाह हाशमी, रामजी यादव,शकील अहमद, रफी अहमद, इंजमायुल हक, तौहीद,पप्पू भाई,रामधनी गौतम,करम हुसैन,तौहीद,शकील अहमद, मोईद,नसीम सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ