Subscribe Us

स्कूल के लिए निकला छात्र लापता,परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी

  रिज़वान अहमद

 बाराबंकी : मंगलवार की सुबह घर से स्कूल के लिए निकले 14 वर्षीय छात्र के घर वापस न आने पर परिजन किसी अनहोनी घटना को लेकर परेशान है

परिजनों की तहरीर पर मसौली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

 थाना क्षेत्र के ग्राम सहादतगंज निवासी जैनुद्दीन का 14 वर्षीय पुत्र अबूतालिब कस्बे में ही स्थित फैजान उलउलूम जूनियर हाईस्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए मंगलवार की सुबह निकला था। स्कूल में छुट्टी होने के बाद भी घर वापस न आने से परेशान परिजनों स्कूल में पता किया तो पता चला कि अबू तालिब आज स्कूल ही नही आया था।जिससे परिजनों में बेचैनी बढ़ गयी और आसपास तमाम तलाश करने के बाद भी छात्र का सुराग नही लग पाया है। गुमशुदा छात्र के पिता जैनुद्दीन की तहरीर पर मसौली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।  प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह ने बताया है कि छात्र घर से नाराज होकर गया कुछ लोगों ने ई रिक्शा से सफदरजंग की ओर जाते देखा है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है बहुत जल्दा छात्र को तलाश कर लिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ