Subscribe Us

"जागो री जागो" संस्था द्वारा महिला अस्पताल में फल,बिस्कुट,ब्रेड,दूध निःशुल्क वितरण

  सगीर अमान उल्लाह

 बाराबंकी। जिला महिला अस्पताल में भर्ती जच्चा-बच्चा महिलाओं के लिए जागो री जागो संस्था द्वारा आयोजित फल, बिस्कुट, ब्रेड, दूध आदि के साथ नवजात कन्याओं के लिए बेबी केयर व हाइजिन किट निःशुल्क वितरण कर कार्यक्रम श्रृंखला की प्रथम कड़ी का शुभारंभ करते हुए संसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रौढ़ महिलाओं को स्वयं स्वस्थ, सशक्त एवं जागरूक बनकर सम्मान पूर्वक अपनी बेटियों को पढ़ने का अवसर देकर उन्हें विकसित करने में आगे आना होगा। जागो री जागो के संस्थापक व कार्यक्रम संयोजक चन्द्र प्रकाश वर्मा ने इस दिशा में किये जा रहे सरकारी प्रयासो में धनात्मकता लाने, व महिलाओं को भावी पीढ़ी के स्वास्थ्य और शिक्षा हेतु जागरूक बनाने के उद्देश्य से यह श्रृंखला शुरू की है जो प्रत्येक माह द्वितीय शनिवार को सतत जारी रहेगी उनका यह आयोजन बहुत ही सराहनीय एवं प्रशसंनीय कार्य है।इस आयोजन में धर्मेन्द्र कुमार पटेल अध्यक्ष भारत सेवा संस्थान, डॉ बीरेंद्र पटेल निदेशक आस्था हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर, कृष्णा चौधरी पूर्व सचिव पटेल महिला महाविद्यालय,सोनिया वर्मा,प्रताप सिंह वर्मा,डॉ रामा नन्द वर्मा,राज कुमार वर्मा,पंकज गुप्ता पन्की, अतुल श्रीवास्तव,राज कुमार पटेल,आदि सहयोगियों के साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ