रहमान खान
बाराबंकी। मोहनलाल वर्मा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों व छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस दौरान पोस्टर,निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी तथा भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ एच एन चौधरी ने यातायात नियम का पालन करने के लिए शपथ दिलाया l इस अवसर पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि इन दिनों युवाओं के बीच बाइक क्रेज बढ़ रहा है इसलिए उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए, जैसे हेलमेट पहनना और गति सीमा पर अंकुश रखना विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार पटवा ने कहा की यातायात नियमों के पालन से ही लोगों को तथा स्वयं को सुरक्षित रखा जा सकता है देश में होने वाली दुर्घटनाओं के कारण तमाम लोग असमय मौत के मुंह में समा जाते हैं। जागरूकता के द्वारा समाज में यातायात के नियमों के पालन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ।यह सभी स्वयंसेवकों का कर्तव्य है हम स्वयं नियमों का पालन करें तथा समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे ऐसी अपेक्षा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष नीरज वर्मा ने कहा कि कार का उपयोग करते समय हमें सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए और गति सीमा का पालन करना चाहिए। डॉ मधुलिका राय ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन में छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पोस्टर बनाये व उनके बिषय मे जानकारी दी।अनामिका सिंह ने कहा की पोस्टर के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने बिचार व सुरक्षा के नियमों व सावधानी के सम्बन्ध में बताया पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ मधुलिका राय, अनामिका सिंह,नीरज कुमार वर्मा द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किया गया जिसमें नेहा कुमारी, अंजली वर्मा,दीपाली ने प्रथम, द्वितीय,तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।निबंध प्रतियोगिता में गुलशन आरा,प्रांशी बाजपेई तथा जय गुप्ता ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।यह प्रतियोगिता सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के प्रभारी व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार पटवा के संरक्षण में संपन्न हुई।
इस अवसर सौम्या सिंह, सुषमा यादव, शाहीन इल्तिमा, अंशिका, रोली सोनी,अंजलि,शिवम सरोज,अंकुर,शुभम,इंद्रजीत आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ