Subscribe Us

डेंगू के बढ़ते प्रकोप से बेहाल जनता, लाचार दिख रहा स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका प्रशासन

  सगीर अमान उल्लाह

 बाराबंकी। नगर पालिका परिषद नवाबगंज में डेंगू का प्रकोप बहुत बड़े पैमाने से फ़ैल रहा है जिससे आए दिन सैकड़ों लोग डेंगू से बीमार चल रहे हैं ड़ेंगू की बीमारी से प्रतिदिन किसी ना किसी की मौत होती जा रही है नगर पालिका परिषद के सभासद सादिक हुसैन ड़ेंगू बीमारी से आस्था हॉस्पिटल में हफ्तों से एडमिट है और इसी ड़ेंगू बीमारी इसी पालिका के सभासद के पति श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव की 1 सप्ताह पहले मौत हो चुकी है और उनकी पत्नी इस समय बीमारी से चल रही है,नगर पालिका सभासद परिषद के सभासद का कहना है,नगर पालिका परिषद में संपूर्ण साधन न होने के कारण पूरे शहर की आवाम को डेंगू की बीमारी से सामना करना पड़ रहा हैं दो अदद ही फागिंग मशीन हैं उसके सहारे ही पूरे नगर पालिका परिषद के

 सीमा के अंदर यह कोशिश की जा रही है,मगर यह कोशिश ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है क्योंकि दो मशीनों से पूरे 29 वार्डो मैं फागिंग नहीं हो सकती है,ताज बाबा सभासद का कहना है कि 10 दिन के बाद वार्ड में फागिंग का मौका आता है वार्ड घनी आबादी होने के कारण 1 दिन में फागिंग नहीं हो सकती है हफ्ते में दो या 3 दिन फगनिग हर हाल में होना चाहिए नही तो वार्ड में डेंगू मरीज तादाद बढ़ती जायेगी।

   उधर भितरी वार्ड के सभासद मोहम्मद नईम का कहना अगले महीने हमें हार्ट अटैक आ जाने के कारण वार्ड की देखभाल नहीं कर सका। डेंगू बीमारी को देखते हुए पूरे वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है मगर नगर पालिका की लापरवाही से वार्ड में ड़ेंगू बीमारी का खतरा बना हुआ है। नईम सभासद का कहना है कि अभी जल्द ही भितरी वार्ड का दौरा करने नगर पालिका परिषद अधिकारी गीता मौर्या आकर दौरा किया था जो तमाम तरह की वार्ड की परेशानियां देखी और सभासद को आश्वासन दिया कि एक दो दिन के अंदर पूरी तरह साफ सफाई करवा दी जाएगी,मगर अभी तक कोई साफ सफाई व्यवस्था नहीं हुई। हर रोज़ कोई न कोई ड़ेंगू का मरीज सरकारी वा प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट हो रहा है। सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद आसिफ का कहना है नगर पालिका प्रशासन बेगमगंज वार्ड में जिस तरह से साफ सफाई होना चाहिए उस तरह बिल्कुल साफ-सफाई नही हो रही हैं वार्ड में सफाई कर्मचारी कम होने के कारण पूरे वार्ड में सफाई नहीं हो पाती है जिससे ड़ेंगू मरीज आए दिन बढ़ते जा रहे हैं नगर पालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सभासदो का कहना है कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो नगर विकास मंत्री से मिलकर समस्याओं का ज्ञापन दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ