Subscribe Us

दो दिवसीय प्रशिक्षण दो बैचों में कराया गया सम्पन्न

   ख्वाजा खान ब्यूरो चीफ़

 सोनभद्र घोरावल। शिक्षा क्षेत्र घोरावल की बीआरसी परिसर में निपुण भारत के अन्तर्गत FLN 4&5 (बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान) पर आधारित दों बैच के शिक्षकों का प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न कराया गया। चतुर्थ बैच के प्रशिक्षण के प्रथम दिन का शुभारंभ एसआरजी विनोद कुमार, एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी, अविनाश शुक्ला, अखिलेश सिंह द्वारा किया। सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण दो बैचों में दो हाल में संपन्न कराया गया। 

कक्ष संख्या 01 में सन्दर्भदाता नागेंद्र निषाद, अमित श्रीवास्तव, शैलेश कुमार एवं कक्ष संख्या 02 में राजेश कुमार, राहुल प्रजापति रहे। सन्दर्भदाताओं द्वारा प्रशिक्षण में नामांकन, कार्यक्रम के फ्रेमवर्क आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही बेसिक स्तर में सप्ताह 1-8 तक की गतिविधियों की तैयारी, मनोरंजन गतिविधि,प्रत्येक समूह का प्रस्तुतीकरण, एडवांस स्तर का फ्रेमवर्क पर चर्चा, एडवांस स्तर में पहले सप्ताह से 8वें सप्ताह तक गतिविधि की तैयारी की गई।

इस दौरान प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सन्दर्भदाता अमित श्रीवास्तव, शैलेश कुमार, राजेश कुमार, राहुल प्रजापति एवं शिक्षकों में प्रद्युम्न, रमेश मिश्र, प्रभाशंकर मिश्र, देवेंद्र, आबिद, अभिषेक, अमित, राजेश आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ