इरशाद खान
बाराबंकी। नगर पालिका परिषद निकाय चुनाव को लेकर सभी नगर पंचायतो के अध्यक्ष पद एवं हर वार्ड से सभासद पद के लिए समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले आवेदकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, नगर पालिका परिषद नवाबगंज और नगर पंचायतो के तमाम वाडों के लिए आवेदन फार्म प्राप्त करने के लिए जिला पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का आना निरंतर जारी है। यह बात समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कही। जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाजवादी पार्टी नगर पालिका परिषद और सभी नगर पंचायतो का चुनाव बहुत मजबूती के साथ लड़ेगी हर वार्ड से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा जाएगा। वार्डों का आरक्षण आने के पश्चात पार्टी की चयन समितियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी। चयनित प्रत्याशी का पार्टी में योगदान और उसके बाद में उसकी भूमिका पर विशेष नजर रखा जाएगा। जो कार्यकर्ता पार्टी के कामों में निरंतर सम्मिलित रहा है उसको प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। पार्टी में कार्यकर्ताओं का महत्व सबसे पहले होता है इसलिए जिम्मेदार कार्यकर्ता को मौका देने का निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया है उन्होंने आगे बताया कि जिन कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष पद या वार्ड में सभासद पद के लिए आवेदन करना है वह अपना फार्म पार्टी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन पत्र को पूर्णतया भरकर निर्धारित तिथि के पहले अपना आवेदन फॉर्म पार्टी कार्यालय में चयन समिति की कमेटी के पास जमा कर दें। आवेदन पत्र निर्धारित तारीख तक जमा हो जाएंगे उन्हें आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ