Subscribe Us

दिनेश त्रिपाठी का हुआ तबादला,उन्नाव के नए एसपी बने सिद्धार्थ शंकर मीणा

  मोहम्मद इमरान खान 

 उन्नाव। प्रयागराज जीआरपी से आइपीएस सिद्धार्थ शंकर मीणा को जिले की कमान सौंपी गई है। उन्नाव में विधानसभा चुनाव सकुशल निपटाने के साथ ही कई घटनाओं का समय से खुलासा किया। अब वह स्थानांतरित हुए हैं। उनका जिले में कुल साढ़े बारह माह तक कार्यकाल रहा। अब यहां नए एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा मोर्चा संभालेंगे। उन्नाव में पिछले एक साल से तैनात एसपी दिनेश त्रिपाठी का बीती देर रात तबादला लखनऊ पुलिस मुख्यालय कर दिया गया। 24 अक्टूबर 2021 को तत्कालीन एसपी अविनाश पांडे का तबादला होने के बाद जनपद की कमान आईपीएस दिनेश त्रिपाठी को दी गई थी। एसपी के जनपद में ज्वाइन करते ही महिला संबंधित अपराध की बड़ी घटनाओं से सामना करना पड़ा। अच्छी कार्यशैली के चलते घटनाओं का त्वरित खुलासा भी किया। हालांकि कुछ बड़ी घटनाएं घटित हुईं, जिनमें रोक नहीं लग सकी। गंगा घाट में जाजमऊ चौकी के सामने एक विवाहिता का शव मिला लेकिन पुलिस ने आज तक उसकी शिनाख्त नहीं करा सकी। उधर पिछले विधानसभा चुनाव में भी खूब मेहनत की और एसपी अन्य अधिकारियों के साथ खुद सड़कों में उतरे। करीब साढ़े बारह माह कार्यकाल रहा। अब उनकी जगह पर प्रयागराज जीआरपी में तैनात डायरेक्ट आईपीएस 2013 बैच के सिद्धार्थ शंकर मीणा जो कि राजस्थान के रहने वाले है। एसपी उन्नाव पद पर तैनाती दी गई है। नवागत एसपी के लिए उन्नाव में महिला संबंधित घटनाएं चुनौती होगी। इसके साथ ही राजधानी से सटे जिला राजनीति से भी घिरा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ