मोहम्मद इमरान खान
उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंगों ने प्रधान समेत उसके परिवार के लोगों को घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा। विरोध करने पर धारदार हथियार से सिर पर वार किया। जिससे प्रधान समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर के ग्राम प्रधान शिवबरन सैनी ने बताया कि पिछले प्रधानी चुनाव के समय गांव के रहने वाले मोहित पांडे, विनीत पांडे, प्रमोद पांडे, धीरू पांडे समेत उनके कई साथी चुनावी रंजिश मानते चले आ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से लगातार रास्ते में आते-जाते समय जबरन रोककर मारपीट करने का प्रयास कर रहे थे। इसकी लिखित तहरीर बिहार थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता में ना लेकर टालमटोल कर वापस कर दिया। शुक्रवार को दबंग अपने कई साथियों के साथ प्रधान के घर पर पहुंचे। घर में मौजूद शिवबरन सैनी, अनूप सैनी, अनुपम सैनी, पारुल सैनी, राहुल सैनी और विमला सैनी समेत अन्य को लाठी-डंडों से जमकर पीटा।
0 टिप्पणियाँ