Subscribe Us

बाराबंकी : डेंगू एव मलेरिया बचाव के लिए बड़ागांव में एंटीलार्व का छिड़काव

  रिजवान अहमद

 बाराबंकी। डेंगू एव मलेरिया बुखार से बचाव के लिए ग्राम पंचायत बड़ागांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने पूरे गांव में एंटीलारवा का छिड़काव एव फांगिग कार्य कराया जा रहा है।

बताते चलें कि डेंगू के प्रकोप से निजात के लिए मसौली ब्लाक  में खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा एव एडीओ पंचायत जानकीराम के निर्देश पर गाँवो की नालियों एव गलियों की सफाई के साथ साथ एंटीलारवा का छिड़काव एव फ़ांगिंग

 कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है क्योंकि, जिस तेजी से डेंगू फीवर अपने चपेट में लोगों को आगोसित कर रहा है। उससे बचने को लेकर सारी उपाय की जा रही है। बताया जा रहा है कि मौसम के बदलाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। एडीज मच्छर के डंस से लोगो को डेंगू फीवर हो जा रहा है। जिसके क्रम में ग्राम पंचायत बड़ागांव में बीते एक सप्ताह से एंटीलारवा एव फांगिग का कार्य ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद की अगुवाई में किया जा रहा है।

हालांकि अब तक बड़ागांव में एक भी डेंगू के मरीज की पहचान नही हुई है। लेकिन ग्राम पंचायत अपनी पूरी तैयारी कर रखा है। डेंगू से निजात दिलाने को लेकर ग्राम पंचायत बड़ागांव गांव की गलियों एव नालियों  में फोगिंग के साथ एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव करा रहा है। जिसे मच्छरों का आतंक खत्म हो सके। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने बताया कि डेंगू के प्रकोप से निजात को लेकर गांव के सभी वार्डो में फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रत्येक वार्डाें में छिड़काव करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एंटी लार्वा केमिकल को जमे पानी और नालियों में छिड़काव किया गया है। 

दवा छिड़काव एव फांगिग में ग्राम के वासियों का जिस तरह सहयोग मिल रहा उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने कहा कि डेंगू से बचने के लिए आप सभी लोग अपने आसपास पानी न इकट्ठा होने दे तथा जहां पानी इकट्ठा हो वहाँ डीजल या मिट्टी का तेल डाल दे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ