मोहम्मद इमरान
उन्नाव। दही थाना क्षेत्र में HMA ग्रुप के AOV स्लॉटर हाउस में शनिवार सुबह नौ बजे इनकम टैक्स टीम पहुंची। चार गाड़ियों से करीब बीस लोग स्लॉटर हाउस में सर्चिंग करने पहुंचे। स्लॉटर हाउस के अंदर सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर छापेमारी की गई। फैक्ट्री परिसर के बाहर काफी पुलिस फोर्स तैनात रहा। सूत्रों की मानें तो स्लॉटर हाउस में बड़े पैमाने पर करोड़ों रुपए की इनकम टैक्स की चोरी पकड़े जाने की बात सामने आई है। फिलहाल इनकम टैक्स के किसी भी कर्मचारी अधिकारी ने अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है। दही क्षेत्र में स्थित अन्य स्लॉटर हाउस में भी हड़कंप की स्थिति है। दो ऐसे भी स्लाटर हाउस हैं, जिनके कई कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। यूपी के आगरा और उन्नाव में इनकम टैक्स की मीट कारोबारियों के यहां छापेमारी जारी है। आगरा में बसपा के पूर्व विधायक और मीट कारोबारी जुल्फिकार अहमद भुट्टो के यहां इनकम टैक्स टीम ने छापा मारा। मीट कारोबारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। वहीं उन्नाव में भी स्लॉटर हाउस पर छापा पड़ा है। इनकम टैक्स की टीम ने मीट कारोबारी जुल्फिकार अहमद भुट्टो के घर, ऑफिस और फैक्ट्री पर एक साथ छापा मारा है। मीट कारोबार से जुड़े उनके रिश्तेदारों के यहां भी टीम ने छापा मारा है। बताया गया है कि टीम को टैक्स में हेर-फेर की जानकारी मिली थी। जुल्फिकार अहमद भुट्टो का HMA ग्रुप के नाम से मीट का बड़ा कारोबार है।
0 टिप्पणियाँ