रिज़वान अहमद
बाराबंकी। डेंगू की लगातार बढ़ती रफ्तार से ग्रामीण सांसत में है। रविवार को ग्राम पंचायत रसौली में डेंगू बुखार के चलते एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गयी तथा एक दर्जन से अधिक ग्रामीण बुखार के कारण रसौली में ही स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे है।
बताते चले बीते एक माह से डेंगू का कहर बरपा रहा है और लोग सहमे हुए है पंचायत राज विभाग द्वारा लगातार गाँवो में एंटीलारवा एव फांगिग का कार्य कराये जाने के बाद भी डेंगू का कहर थम नही रहा है।रविवार को ग्राम रसौली में डेंगू पीड़िता की हुई मौत से लोग सहम गये है।जानकारी के अनुसार रसौली के मोहल्ला कटरा खादिम निवासी रियाज की 40 वर्षीय पत्नी रिहाना बीते कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी जिसे रसौली गांव में ही स्थित अर्पण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन तबियत बिगड़ने पर हिन्द अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इससे पूर्व 15 दिन पहले मकसूद कटरा निवासी शाबे आलम पुत्र मो0 आलम की मृत्यु हो गई थी इसके अलावा एक दर्जन से अधिक लोग अर्पण अस्पताल में इलाज़ करा रहे है।
0 टिप्पणियाँ