Subscribe Us

उन्नाव जिलाधिकारी की भू-माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 27 करोड़ की जमीन हुई कब्जामुक्त

  मोहम्मद इमरान खान

  उन्नाव। उन्नाव कलेक्टर अपूर्वा दुबे ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। सदर तहसील क्षेत्र में 25 बीघा से अधिक बेशकीमती सरकारी जमीन को भू-माफियाओं से कब्जामुक्त कराया गया है। सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कर रहे भू-माफिया पर उन्नाव कलेक्टर अपूर्वा दुबे ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। सदर तहसील क्षेत्र में 25 बीघा से अधिक बेशकीमती सरकारी जमीन को भू-माफियाओं से कब्जामुक्त कराया गया है. अवैध स्थाई और अस्थाई अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन के 4 बुलडोजर 6 घंटे से अधिक गरजे हैं। 6 घंटे से अधिक चली कार्रवाई में 27 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन को कब्जामुक्त कराकर जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया है। DM के आदेश पर सर्वे लेखपाल की तहरीर पर गंगाघाट कोतवाली में 10 भू माफियाओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। सदर तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा कटरी पीपरखेड़ा में लंबे समय से सरकारी जमीन को कूटरचित कागजों द्वारा कब्जा कर प्लाटिंग कर रहे भू माफियाओं पर कलेक्टर उन्नाव अपूर्वा दुबे ने बड़ा एक्शन लिया है। 25 बीघा से अधिक सरकारी जमीन को भू माफियाओं से कब्जा मुक्त कराया है। एसडीएम सदर नूपुर गोयल, सीओ सिटी और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सोमवार को करीब 6 घंटे 4 बुलडोजर स्थाई और अस्थाई निर्माण पर गरजे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ