Subscribe Us

सड़क किनारे सिंघाड़ा गूंदी की दुकाने दे रही हैं मौत को दावत

लापरवाही से हो सकता है किसी दिन बड़ा हादसा

रिजवान अहमद

बाराबंकी। आपको बताते चलें की थाना मसौली क्षेत्र के कस्बा शहाबपुर नहर पुल के निकट लगने वाली सिंघाड़ा तथा सिंघाड़ा की गूदी की दुकानों की वजह से किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा। सड़क पटरी से एकदम सटी लगाएं हैं सिंघाड़ा की दुकान। आने वाली गाड़ी आड़ी टेढ़ी करके निकालते हैं ड्राइवर सिंघाड़ा खरीदने वाले लोग अपनी गाड़ी सड़क पर ही खड़ी करके सिंघाड़ा और गूदी खरीदते हैं पीछे से आने वाली गाड़ी किसी भी समय अचानक ब्रेक मार ले तो उसके पीछे आने वाली गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकती है और उस इलाके में हर समय शासन और प्रशासन के लोग निकला करते हैं क्योंकि यह नेशनल हाईवे 927 है अब देखना है इस पर शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करते हैं,या नही यह एरिया दुर्घटना बाहुल क्षेत्र भी है आए दिन कोई न कोई एक्सीडेंट की घटनाएं घटित होती हैं क्षेत्रीय जनता की आवाज सुनने वाला कोई नहीं जिला प्रशासन की कार्यवाही का है सभी को हैं  इंतजार आए दिन छोटी मोटी घटनाएं रोज होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ