मो रईस (सत्य स्वरूप)
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी - जनपद बाराबंकी तहसील सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत दरिगापुर के मलामत शाह तकिया में होने वाले तीन दिवसीय हजरत मलामत शाह सालाना उर्स मेले का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा के सुपौत्र रवि वर्मा ने फीता काटकर किया । हिन्द मुस्लिम एकता की मिसाल देने वाले इस मेले की अपनी एक अलग ही पहचान रखता है । इस मेले में बहुत दूर दूर से जायरीन अपनी मुरादें मांगने आते हैं मेलें में झूले सर्कस एवम खिलौने की दुकानें आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा।
इस मौके पर हाजी मुश्ताक अहमद प्रधान दरिगापुर, विजय यादव सदस्य जिला पंचायत सिरौली गौसपुर, मो अकरम प्रधान किन्तूर, बब्लू बी डी सी बदोसराय, शिवकुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ