मो रईस
सिरौली गौसपुर बाराबंकी। लेखपाल मोहम्मद इद्रीश ने शनिवार को लालापुरवा मजरे अलीनगर में बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की। जिन लोगों के घरों में बाढ़ का पानी भर गया था उनको चावल, आटा, तेल नमक, साबुन, बाल्टी, आलू, तिरपाल, मच्छरदानी आदि राहत सामग्री वितरित की। जिसमे कुल 20 लोगों को राहत सामग्री किट का वितरण किया गया। इसके अलावा ग्राम प्रधान टटरवा जितेंद्र यादव ने 167 लोगों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की । इस मौके पर सद्दाम हुसैन प्रधान अलीनगर, जितेंद्र प्रधान टटरवा, शैलेंद्र कुमार, असीम श्रीवास्तव सदस्य क्षेत्र पंचायत आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ