सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। सर सैयद अहमद खान की जयंती के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के द्वारा "सर सैयद डे"मनाया जाता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए उर्दू अकादमी पहली बार बाराबंकी के फजलुर्रहमान पार्क में आल इंडिया मुशायरे का आयोजन करा रहा है। जिसकी तैयारिया लगभग पुरी हो चुकी हैं।
उर्दू अकादमी के सदस्य राजा कासिम ने बताया कि इस बार का ये दिन यादगार होगा,क्योंकि इस दिन को यादगार बनाने के लिए शहर में हम लोग आल इंडिया मुशायरे का आयोजन करवा रहे है जिसमे देश के मशहूर शायर भाग ले रहे है।
श्री कासिम ने बताया कि नसीर अंसारी की सरपरस्ती में मुशायरे का उद्घाटन उर्दू अकादमी के चेयरमैन कैफुलवरा साहब करेंगे और मुख्य अतिथि श्री मुरारीदास जी होंगे।
मुशायरे में ये शायर पढ़ेंगे अपना कलाम
उर्दू अकादमी के सदस्य राजा कासिम ने बताया कि इस मुशायरे में हिंदुस्तान के मशहूर व मारूफ शायर शिरकत कर रहे हैं। वासिफ फारूकी,चरण सिंह बशर,रुखसत बलरामपुरी,जौहर कानपुरी, डॉक्टर बलवंत सिंह, राम प्रसाद बेखुद, शायर मुरादाबादी, तारा इकबाल, फैजखुमर बाराबंकवी, शुएब अनवर, शमीम बाराबंकवी इसमें से कुछ खास नाम हैं।
मुशायरे को कामयाब बनाने के लिए राजा कासिम और उनकी टीम ने जनपदवासियों से अपील की है कि आप सभी मुशायरे में शामिल होकर मेहमान शायरों की हौसला अफजाई करे।
0 टिप्पणियाँ