रिज़वान अहमद
बाराबंकी : रसौली प्रतापगंज में श्री श्याम परिवार की ओर से बुधवार रात प्रथम श्याम महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव के लिए खाटू श्याम जी का भव्य दरबार सजाया गया। और श्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया गया दिव्य अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में तरूण राजन म्यूजिकल ग्रुप फतेहपुर के गायक कालकारो में रूचि किंकर, तरूण राजन, कुमार कौशिक,पं रोहित शर्मा,शिवा बाजपेई ने भजनों के जरिए रात भर श्री श्याम प्रभु की महिमा का गुणगान किया।
एक से बढ़कर एक सुनाए गए सुंदर भजनो की रसधार पर श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम स्थल पर पूरी रात खाटूनरेश, लखदातार शीश के दानी के जयकारे गूंजते रहे। इस दौरान पूरे समय श्री श्याम परिवार के कार्यकर्ताओं की ओर से इत्र और पुष्प वर्षा की गई। बाबा श्याम के दर्शनों और संकीर्तन को सुनने के लिए कस्बा सहित आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु भोर होने तक डटे रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में श्री श्याम परिवार की ओर से गायक कलाकारों को साफा,माला और श्याम नाम का गमझा भेंटकर स्वागत किया गया।
0 टिप्पणियाँ