रहमान खान
बाराबंकी। देश की एकता,अखण्डता की रक्षा के लिये अपना जीवन बलिदान करने वाली पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी का बलिदान दिवस तथा देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन एवं मध्यजोन के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया की अगुवाई में परम्परागत ढंग से मनाई गयी।स्व0 इन्दिरा गांधी के बलिदान दिवस तथा स्व0 बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के ओबरी आवास पर कांग्रेसजनो ने दोनो महान नेताओ के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर पटेल तिराहे पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तदोपरान्त कांग्रेसजनो के साथ मो0 मोहसिन तनुज पुनिया के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजो में फल वितरण किया।
श्रीमती इन्दिरागांधी के बलिदान दिवस एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो में मुख्यरूप से तनुज पुनिया, मो0 माहसिन, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, इरफान कुरैशी, सरजू शर्मा, रामानुज यादव, रामहरख रावत, सिकन्दर अब्बास रिजवी,शबनम वारिस, रमेश कश्यप, अखिलेश वर्मा, अजय रावत, संजीव मिश्रा, प्रशान्त सिंह, मुईनुद््दीन अंसारी, रामचन्द्र वर्मा,अम्बरीश रावत, तस्लीमन खान, श्रीमती नसरीन आदि कांग्रेसजन मुख्यरूप से मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ