सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों की वर्दी धुलाई केन्द्र का उद्घाटन किया गया है धुलाई केन्द्र में पुलिस कर्मियों तथा उनके परिवार के कपड़े धुले जाएंगे।इस धुलाई केन्द्र में एक साथ लगभग 100 कपड़े धोने की लगभग चार लाख कीमत की वाशिंग मशीन लगाई गई है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। तथा सम्बन्धित को समुचित साफ-सफाई रखने एवं अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रतिसार निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ